रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड के डूमरौन गांव निवासी उप प्रमुख और समाजसेवी चंद्रदेव मेहता ने इचाक पश्चिमी क्षेत्र से ज़िला परिषद् सदस्य उम्मीदवार के रुप में अपना दावेदारी पेश किया है। इसके लिए वे 30 अप्रैल को अपना नामांकन अनुमंडल कार्यालय में कराएंगे। चंद्रदेव मेहता एक कुशल, अनुभवी, शिक्षित, मृदुभाषी और सरल स्वभाव के इंसान हैं और एक लंबे समय से समाज सेवा में अपना योगदान देते आ रहे हैं। उन्होने बताया कि लूट खसोट की राजनीति के कारण पिछले 10 सालों में इचाक पश्चिमी क्षेत्र विकास से कोसों दूर रहा।
ऐसे में यदि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद और साथ मिला तो निश्चित तौर पर इस क्षेत्र को विकास के चरम तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होने कहा कि इचाक पश्चिमी क्षेत्र में हदारी खेल का मैदान को छोड़कर किसी भी पंचायत में खेल का मैदान नहीं है। जिस के कारण यहां की यूवा प्रतिभा प्रभावित हों रही है। दुसरे ओर नेशनल पार्क क्षेत्र को ईको सेंसिटिव जोन घोषित कर दिए जाने के बाद यहां के यूवा रोज़गार नहीं कर पा रहे। क्रेसर माइंस पर भी सरकार की सख्ती के कारण क्षेत्र की स्थिति बदहाल हो गई है।
इचाक मोड़ और इचाक बाजार में अभी तक एक भी टैक्सी स्टैंड अथवा शौचालय नहीं है। जिससे आम लोगों को काफ़ी परेशानी होती है। ऐसे में इस क्षेत्र को एक मजबूत प्रतिनिधित्व की जरुरत है। जो क्षेत्र की समस्या को दूर कर सके। बताते चलें कि इचाक पश्चिमी क्षेत्र में चंपानगर नावाडीह, डूमरौन, गोबेरबंदा, बरियथ, बोंगा, हदारी, परासी, कारीमाटी और कुरहा समेत कुल नौ पंचायत आते हैं। जहां के लगभग 45 हज़ार मतदाता अगामी 24 मई को अपना प्रतिनिधि को वोट कर एक कुशल नेतृत्व का गवाह बनेंगे ।
