धनबाद । 02 दिसम्बर को हुई काली मंदिर के समीप रेनबो एजेंसी मार्बल टाइल्स दुकान पर अपराधियों ने गोली चलाई थी। जिसमे पुलिस द्वारा त्वरित करवाई करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त मोटर साइकिल व हथियार की बरामदी कर ली गयी है। उक्त बातें एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गोलू कुमार सिंह पिता विजय सिंह उम्र 21 वर्ष, गणेश गुप्ता पिता कामदेव प्रसाद गुप्ता उम्र 25 वर्ष,शिवम सिंह पिता अरुण सिंह उम्र 19 वर्ष,दीपक कुमार महतो पिता शिबू महतो उम्र 20 वर्ष,सुमित गुप्ता पिता कामदेव प्रसाद गुप्ता उम्र 21 वर्ष,सुजल कुमार गुप्ता पिता सुनील कुमार गुप्ता उम्र 19 वर्ष शामिल है। इनमे से हाल ही धनबाद जेल से छूटे है।

गणेश गुप्ता, सुजल गुप्ता, सोनू कुमार सिंह, इनमे से सुजल गुप्ता जेल में तथा बाहर भी मैसेंजर के द्वारा अपराधियों से संपर्क में रहता है। तथा अपराधी गिरोह बनाता है। इन अपराधियों के पास से 02 नाइन एमएम पिस्टल दो जिंदा गोली चार देसी जिंदा सुतली बम एक बिना नंबर प्लेट का काला अपाची व पल्सर व तीन मोबाइल सेट पुलिस ने बरामद किया।

वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद संजीव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रेशमा रामिशन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ बाघमारा निशा मुर्मू के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया।जिसमें कतरास थाना प्रभारी रणधीर कुमार पुलिस पु.आ.नी चांद महतो विक्की कुमार शंकर रजक,प्रिंस एवं आरक्षी धनंजय कुमार सिंह,हरेन्द्र सिंह के द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *