धनबाद । शहर में जमीन कारोबारी अजय पासवान की शादी समारोह में सोमवार की रात गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद मंगलवार की सुबह जिला पुलिस बगुला बस्ती घटनास्थल पर पहुंची। जहां गोलीबारी घटना की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। जिसे जप्त कर जांच के लिए भेजी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेने में जुटी हुई है। मालूम हो कि सोमवार की देर रात जमीन कारोबारी अजय पासवान की सराय ढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बगुला बस्ती में एक शादी समारोह में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना बाद अस्पताल में काफी हंगामा हुआ था। पूर्व में भी मृतक अजय पासवान के पार्टनर समीर मंडल की सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर में गोली मारकर हत्या की गई थी।
