निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । आज मिहिजाम जामताड़ा रोड के पीपला मोड में आजसू पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की, 12 दिसंबर को सड़क जाम कार्यक्रम को लेकर जिला अध्यक्ष राजेश महतो की अध्यक्षता में तैयारी संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जामताड़ा प्रखंड के सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना के प्रभारी तरुण गुप्ता ने कहा कि जामताड़ा नहीं मिहिजाम एनएच रोड जो बंगाल और कोलकाता दिल्ली हाईवे को जोड़ती है ,जामताड़ा की जनता के लिए एक लाइफ लाइन है, लेकिन सड़क की दयनीय स्थिति और सरकार की बदतर नीति के कारण आज यह सड़क अपनी दुर्दशा पर रो रही है ,आए दिन सड़क में दुर्घटना से जान-माल और गाड़ी की व्यापक पैमाने पर क्षति हो रही है।

जिस सड़क से मिहिजाम जाने में 15 मिनट लगता था आज ऐसी दुर्दशा हो गई है की मिहिजाम जाने में लगभग सवा घंटे लगते हैं ,पार्टी की यह पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम है क्योंकि पार्टी निरंतर जन आंदोलन के माध्यम से लोगों से बेहतर संबंध और उनकी भलाई का काम करते आ रही है। उसी विषय को ध्यान में रखते हुए पार्टी 12 दिसंबर को सड़क जाम का कार्यक्रम कर रही है ,इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कैसे पहुंचे उनकी व्यापक रूप से चर्चा की गई है ,और बेहतर तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं को गांव स्तर पर जाकर आने के लिए आमंत्रण करने को कहा गया है बैठक में मुख्य रूप से रमेश रावत सनोज महतो,गुलाब रावत, राकेश रवानी ,साजिद अंसारी ,बंसी धर पांडे आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *