झरिया । श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा 365 दिन समिति के द्वारा शनिवार को निशान यात्रा निकाली गई । पिछले लगभग 251 दिनों से बाबा श्याम को हर दिन निसान अर्पण हो रहे । शनिवार को झरिया के लक्ष्मीनिया मोड़ निवासी गौरव मोदी ने भी बाबा श्याम को निशान अर्पण किया । इस दौरान अन्य भक्तो ने भी बाबा श्याम को झूमते गाते श्याम प्रभु को निशान अर्पण किया है।
श्याम भक्त श्याम मंदिर,लाल बाज़ार,सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मैन रोड,चार नंबर,धर्मशाला रोड होते हुए श्याम भक्तो ने झरिया नरेश के मंदिर मै बाबा को निसान अर्पण किया। पंडित मुन्ना पांडे ने गौरव मोदी को निसान पूजा व आरती कराई ।