झरिया । राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन द्वारा शनिवार 3 दिसंबर के शाम झरिया फतेहपुर स्थित कार्यालय मे पर्वतारोही रूपा कुमारी को पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बता दें कि कतरास बाजार तिलैया बांध निवासी दीपनारायण सिंह की बेटी रूपा कुमारी ने हिमाचल के युनम पीक, दार्जलिंग के संदकफुक पिक समेत हिंदुस्तान के कई पर्वतों के शिखर पर भारत का झंडा फहराया है। रूपा कुमारी ने बताया कि उनकी तमन्ना सप्त शिखर पर भारतीय तिरंगा को अपने हाथों से फहराने की है। रूपा कुमारी की चाह इस बार 26 जनवरी में साउथ अफ्रीका स्थित किली मंजारो पिक पर जाने की है लेकिन आर्थिक स्थिति उनके होशले की उड़ान पर बाधा डाल रही है।
कार्यक्रम मे मौजूद तेली साहू महासंगठन के लोगो ने पर्वतारोही रूपा कुमारी के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर संभव सहियोग की बाते कही।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील साव, सम्भु साव, विकाश साव, अरुण साव, वीरेंद्र साव, संत लाल साव, संजय गुप्ता, अवधेश साव,अंकेश राज, शिबू अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे ।