बलियापुर । बांधटांड़ में चितरंजन प्रमाणिक का हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस की चोरी हो गई। वह इसकी सूचना बलियापुर थाना को दी। भुक्तभोगी चितरंजन प्रमाणित का कहना है कि बांधटांड़ में जीतलाल बास्की के यहां बाइक खड़ी कर बात कर रहे थे। इसी बीच बाइक चोरी हो गई। काफी खोजबीन करने के बावजूद बाइक नहीं मिली।