झरिया । सोमवार की देर शाम बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से कैशबॉक्स चोरी होने का एक मामला सामने आया है । कैशबॉक्स चोरी होने का मामला स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना रहा । आपको बता दें कि झरिया के जोरापोखर थाना अंतर्गत जामाडोबा अम्बेडकर चौक के समीप बैंक ऑफ इंडिया का सड़क किनारे लगा एटीएम मशीन का कैश बॉक्स को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया । बताते हैं कि मशीन में शनिवार को ईपीएस कंपनी द्वारा साढ़े 10 लाख रुपये डाला गया था दो दिनों में एटीएम से कंज्यूमर कितना पैसा का निकासी कर लिया है इसका मूल्यांकन करने के बाद चोरी गया पैसा का सही जानकारी प्राप्त हो सकता है।

पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह दल बल के बाद पहुचे और एटीएम मशीन का जायजा लिया। कहा है की एटीएम में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा 20 दिनों से खराब है ,कोई सुरक्षा कर्मी नही है, सटर भी आध लगा रहता है।स्थानीय लोगों ने एटीएम मशीन से कैश बॉक्स चोरी होने की खबर बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी को संध्या में दिया उसके बाद बैंक प्रबंधक द्वारा एटीएम मशीन में पैसा डालने वाले एजेंसी के अधिकारी को दिया है। एटीएम मशीन सामने खड़ा दिख रहा है जबकि मशीन के पीछे से कैश बॉक्स चोरी किया जा चुका है। चोरी गया रुपया का सही जानकारी प्राप्त नही हुआ है। स्थानीय लोगों को आशंका है कि आज दिन के ही समय कैशबॉक्स की चोरी हुई होगी। कैश बॉक्स कब चोरी हुई, किसने चुराया या कैश बॉक्स में कितने रुपए थे इस बात की आधिकारिक पुष्टि खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है ।

ज्ञात हो कि जामाडोबा बाजार सहित डुमरी दो नम्बर मोर्ड तक आधा दर्जन एटीएम मशीन विभिन्न कंपनियों का 5 वर्ष पूर्व में लगाया गया है। सिर्फ स्टेट बैंक के एटीएम में सुरक्षा कर्मी रहते है, बाकी में नदारद रहते हैं। सुरक्षाकर्मी के नहीं रहने से अन्य बैंक के एटीएम में भी चोरी को लेकर खतरा बना रहता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *