निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । जिले के नाला प्रखंड क्षेत्र के बडारामपुर पंचायत अंतर्गत बड़कुडिचक गाँव जो आदिवासी बहुल गाँव है। ग्रामीण पेयजल के एक गड्ढे नुमा जलस्रोत से प्यास बुझाने को मजबूर है। गाँव से दूर खेत में बने इस गड्ढे से महिलाएं और बच्चियां पानी लेकर अपने घरेलू कार्य और पीने के लिये इस्तेमाल करती हैं। गांव में चापानल तो है लेकिन गंदा पानी निकलने की वजह से पीने योग्य नहीं है। जिससे पानी की घोर किल्लत है। बताते चलें की इस गांव के ग्रामीणों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान 23 फरवरी 2022 को प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला को आवेदन दिया था।

जिसमें ग्रामीणों ने माँग किया था की गांव में मोटर युक्त डीप बोरिंग कर शुद्ध पानी टंकी लगाया जाए। लेकिन बेपरवाह पदाधिकारी ने इस आवेदन को दरकिनार कर दिया। अभी तक इस आवेदन पर समस्या का कोई उपाय नही किया। बढ़ती गर्मी में किस प्रकार ग्रामीण दूरदराज व गड्ढे का पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें कोई दो राय नही है की इस पानी को पीने से लोग बीमार व अन्य बीमारियों से ग्रहसित नही हो सकते हैं। ग्रामीणों ने वरिये पाधिकारियों से माँग किया है की इस पर कोई जल्द व ठोस पहल कर पेयजल की समस्या का समाधान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *