भय, भूख और भ्रष्टाचार पर लगेगा लगाम
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । इचाक पूर्वी से ज़िला परिषद् सदस्य की उम्मीदवार होंगी प्रखंड के मंगुरा गांव निवासी पूर्व पंचायत समिती सदस्या सावित्री देवी। वह 30 अप्रैल को अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन कराएंगी। शिक्षित, कर्मठ और योग्य उम्मीदवार सावित्री देवी समाजसेवी और माले नेता अनुज कुमार मेहता की पत्नी हैं। और समाज सेवा में इनका अतुल्य योगदान रहा है। उन्होने बताया कि अगर जनता ने आशीर्वाद दिया तो निश्चित रूप से इचाक पूर्वी क्षेत्र से भय, भूख और भ्रष्टाचार का अंत कर एक खुशहाल समाज का निर्माण करूंगी।
बताते चलें कि इचाक पूर्वी क्षेत्र में अति सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित डाढा और डाडीघाघर पंचायत के सुदूरवर्ती गांवो के के लोग आज भी सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। ऐसे में एक कुशल नेतृत्व से ही समस्या का समाधान संभव है।
