कतरास । जी एन एम हाई स्कूल में भावी मतदाता को जोड़े जाने के संबंध में शुक्रवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,शिविर में बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने 17+ छात्रों को वोटर कार्ड के बारे में विस्तार से बताते हुए मताधिकार का अधिकार का महत्व बताया,साथ ही छात्रों के बीच मतदान से जुड़े पोस्टर का भी वितरण कर जागरूक किया।मौके पर बी एल ओ विद्यालय परिवार के लोग भी मौजूद थे।