निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । जिले में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर जामताड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में बिद्युत कार्यपालक अभियंता से मिल कर मांग पत्र सौपा और कहा की जामताड़ा की बिद्युत व्यवस्था एकदम चरमरा गई है और अभी प्रचंड गर्मी प्रारंभ हुई है और बिजली विभाग के लाचार व्यवस्था के कारण व्यापारी व्यापार नहीं कर पा रहे हैं उद्योगपति उद्योग नहीं चला पा रहे हैं गृहणी घर में काम नहीं कर पा रही है, बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, आम जनता काफी परेशान है ।

बिजली विभाग के द्वारा आंख मिचौली का खेल खेला जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण आंख मिचौली के खेल में व्यापारी, उद्योगपति, गृहणी , छात्र , किसान और आम जनता पीस रही आखिर यह सब कब तक चलता रहेगा अगर बिजली विभाग अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है तो बाध्य होकर व्यापारी, गृहणी, छात्र ,किसान और आम जनता रोड पर उतरकर आंदोलन करने को भाग्य हो जाएंगे महंगाई के इस दौर में जहां जहां पेट्रोलियम पदार्थ 100 के पार कर गया है ऐसी स्थिति में जनरेटर के माध्यम से व्यापार और उद्योग और किसान पंप के माध्य्म  से कितना काम कर पायेगा।

बिजली विभाग अगर 30 तारीख तक लचर विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं करती है तो 1 मई से मैं चेंबर अध्यक्ष आमरण अनशन पर बैठूंगा और जब तक व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो तब तक अनशन जारी रहेगा।
प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के सचिव  विजय वर्णवाल, सूरज कुमार साह ,राजेश भारती, विष्णु रामू का ,लड्डू बजाज,  शिव कुमार परशुरामका, सत्यनारायण टिबड़ेवाल, मिंटू अग्रवाल, गोपाल सिंघी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *