कृष्णा प्रसाद
चित्तरंजन सर्वाधिक विद्युत रेलइंजन निर्माण के कीर्तिमान की गौरवशाली यात्रा को जारी रखते हुए भारतीय रेल के मानचित्र के शिखर पर विराजमान चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) की वर्ष 2014 में स्थापित विद्युत लोको एसेम्ब्ली एवं सहायक इकाई (ELAAU) डानकुनी ने स्थापना के बाद अब तक रिकॉर्ड 300 विद्युत रेलइंजनों का उत्पादन कर एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान रचा है।
आज 24 नवंबर 2022 को ईएलएएयु/डानकुनी द्वारा उत्पादित 300वां विद्युत रेलइंजन को दानकुनी से नवंबर 2022 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने श्री सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक और वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में रवाना किया। इस मौके पर श्री आर यादव, प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता, प्रमुख विभागाध्यक्ष गण, डानकुनी इकाई के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे । चिरेका/डानकुनी द्वारा रेलइंजन उत्पादन के समय प्रबंधन के क्षेत्र में यह एक कीर्तिमान और उपलब्धि है।महाप्रबंधक ने इस सफलता के लिए सदस्यों के योगदान की सराहना की और पुरी टीम को बधाई देते हुए निर्माण कार्य को इसी गति से निरंतर जारी रखने को कहा ।
