निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । नाला थाना क्षेत्र में अवैध खनन कोयला, बालू पत्थर का कारोबार बदस्तूर जारी है। इसी को लेकर जामताड़ा खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार देर रात तक नाला और बिंदापाथर थाना पुलिस के सहयोग से जाँच अभियान चलाया जिसमें खनन पदाधिकारी को नाला में एक ट्रक पत्थर चिप्स और एक ट्रक गेलबर लदा मिला। दोनों ट्रक को जब्त कर लिया किसी भी ट्रक के पास कोई कागजात नही होने के चलते अग्रतर करवाई को लेकर नाला थाना को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद बिंदापाथर थाना के खैरा में गांव में बीबी जांच चलाया गया। यहाँ से कोयला लदा पिकअप वेन को पकड़ा गया।
खनन पदाधिकारी और पुलिस को देखकर वाहन के ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। डी एम ओ ने बताया की किसी प्रकार के अवैध खनन कारोबार को जिले में नही चलने दिया जायेगा जो भी इस तरह के अवैध कारोबार करेंगें करवाई निश्चित रूप से होगी।
