निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त घोर पानी की समस्या को लेकर एक ज्ञापन जामताड़ा उपायुक्त को जिला अध्यक्ष राजेश महतो के नेतृत्व में आजसू पार्टी के शिष्टमंडल द्वारा सौंपा गया। इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण कुमार गुप्ता ने जामताड़ा उपायुक्त के समक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त पानी की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सुदूर आदिवासी पिछड़े अल्पसंख्यक गांव में अधिकतर चापाकल मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा हुआ है और ग्रामीण पानी के लिए हाहाकार मचाये हुवे हैं। जो चापानल खराब पड़ा हुआ है, उसकी मरम्मत नही हो पा रही है।

जिस चापानल को विभाग के द्वारा खराब घोषित कर दिया गया है उसके बदले एक सो मीटर के दायरे में, एस आर के तहत जो चापाकल लगाने का वादा सरकार ने किया था व धरातल में पूरी तरह से फेल हो चुका है। ग्रामीण जनता पानी के लिए लाचार हैं और जामताड़ा पेयजल स्वच्छता विभाग आवंटन का रोना रो रहा है । वही पेयजल स्वच्छता मंत्री कहते है कि पैसे की कोई कमी नहीं है।  इस बेपरवाह सरकार के कारण जनता को घोर समस्या का सामना करना पड़ रहा है,

मैंने उपायुक्त महोदय से स्पष्ट तौर पर आग्रह किया है कि जामताड़ा में व्याप्त पानी की समस्या का हल एक मिशन बनाकर किया जाए जिससे आने वाले समय में इन कठिनाइयों से जनता को निजात मिल सके ,उपायुक्त ने सकारात्मक पहल करते हुए अभिलंब इन समस्या पर निजात दिलाने की आश्वासन दिया। मौके पर अशोक सिंह ,रमेश पंडित, कादिर अंसारी ,नवीन वतस, रमेश रावत, मुकेश यादव, अर्जुन मंडल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *