निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर विपक्ष के नेता जहाँ झारखण्ड सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। वहीं आज पक्ष के नेता सह जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी बिजली कार्यालय अपने समर्थकों के साथ पहुँच कर जिले में ख़राब बिजली आपूर्ति को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के पदाधिकारियों को बिजली कटौती को लेकर फटकार लगाई। बिजली कार्यालय में धरना को लेकर विभाग ने पुलिस को सूचना दे दिया जिसके बाद जामताड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज दल बल के साथ पहुँच गये।
बिजली विभाग के पदाधिकारी ने विधायक को वरिये पदाधिकारी से दूरभाष से बात कराई जिसके बाद विधायक ने धरना प्रदर्शन को वापस लिया। मौके पर विधायक डॉ इरफान अंसारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले एक महीने से केंद्र सरकार ने झारखण्ड को जो बिजली मिलना चाहिए था वो नही दे रहे हैं। एक शाजिश के तहत बिजली काटी जा रही है। जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है कि झारखण्ड सरकार बिजली नही दे रही है। पहले जामताड़ा को 60 मेगावाट बिजली मिलती थी पर अब 20 मेगावाट ही बिजली मिल रही है।
वरिये पदाधिकारी से वार्ता हुई है अब जिले में 40 मेगावाट बिजली मिलेगी जिससे 18 से 20 घंटे जिले वासियों को बिजली मिलेगी। लगातार केंद्र सरकार बिजली आपूर्ति को बाधित कर रहे हैं। इसी को लेकर मैंने आज बिजली कार्यालय पहुँच। जहाँ पता चला की डी वी सी और एन टी पी सी जामताड़ा को बिजली नही दे रही है। ये सभी बिजली केंद्र को झारखण्ड से कोयला पानी दिया जाता है और बिजली हमलोगों को नही देते हैं। ये बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जामताड़ा वासियों को बिजली देना मेरी जवाब देही है इसके कारण यहाँ आये थे।
