निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पबिया में बीती रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहाँ एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने एक साइकिल सवार को रौंद कर फरार हो गया। जिसमें मिथुन राय नामक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गया। बताया जाता है कि 21 वर्षीय मिथुन राय नामक युवक मजदूरी करके अपने घर पबिया से धर्मपुर आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से एक चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार को जबरदस्त ठोकर मार कर फरार हो गया।
जिसमें मिथुन राय की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और कांग्रेस के स्थानीय नेता अभय पांडे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृत युवक को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये लाया। कांग्रेस नेता अभय पांडे ने बताया की बीती रात मिथुन राय नामक युवक मजदूरी करके अपने घर जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर फरार हो गया जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गया। प्रशासन से मांग है कि ऐसे तेज रफ्तार वाहन चालकों पर करवाई करें। वहीं मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाय।
