निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । वार्ड संख्या 06 अंतर्गत पांडेडीह मोहल्ला दास टोला में पानी टंकी के दीवाल से महेंद्र साहब के घर तक पीसीसी पथ का विधिवत उद्घाटन वार्ड पार्षद श्रीमती पुष्पा कुमारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित हुए मौके पर उन्होंने कहा कि नगर पंचायत जामताड़ा में पीसीसी, नाली निर्माण, सफाई एवं अन्य नागरिक सुविधा का निरंतर विस्तार हो रहा है। नगर पंचायत जामताड़ा ने झारखंड में विकास के मामले में नई ऊंचाई प्राप्त की है, जो सराहनीय है।
स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल रहा है, जो धरातल पर भी दिखाई पड़ रहा है। नगर में कई सड़क बनकर तैयार है, जिसका विधिवत उद्घाटन किया जा रहा है। जो नए मोहल्ले बसे हैं, उन जगहों पर अभी पीसीसी निर्माण होना जारी है। नगर के पुराने महलों में पीसीसी सड़क नाली का निर्माण पहले ही हो चुका है। नए-नए मोहल्लों में पीसीसी एवं अन्य नागरिक सुविधा अभी हो रहा है, आगे भी होता रहेगा। नगर पंचायत जामताड़ा के कार्यों का सराहना करते हुए आगे निरंतरता बने रहने का विश्वास व्यक्त किया।
मौके पर सुकुमार सरखेल, नगर अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, प्रदीप राउत, लखिंदर, जीत दुबे सहित भारी संख्या में मोहल्ले के लोग उपस्थित थे।
