धनबाद । शहर के सदर थाना क्षेत्र के जेसी मल्लिक रोड स्थित पंच मंदिर के समीप रविवार की दोपहर दो पड़ोसियों में हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक परिवार के पति-पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद मामले की सूचना सदर पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायलों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है।
वहीं घायलों ने बताया कि उनके पड़ोसी के घर उनका बच्चा चला गया था। जो कुछ शरारत करने लगा। जिससे नाराज होकर पड़ोस के कंचन देवी, किरण देवी, कुंदन कुमार, चंदन कुमार, रोहित कुमार एकजुट होकर उसकी पत्नी और उसे पूरी तरह मारकर घायल कर दिया। इस मारपीट में पति पत्नी दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों परिवार के बीच पुरानी रंजिश है। जिसके वजह से आए दिन दोनों परिवार में झड़प होती रहती है।