भगतडीह । सोमवार की सुब ह झरिया थाना क्षेत्र के लाल बाजार स्थित एक कुएं में कूदकर मछली विक्रेता ने आत्महत्या कर लिया । घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । वही खबर की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग कुएं के पास पहुंच गए । मृतक युवक की पहचान झरिया के मानबाद निवासी सपन धीवर के रूप में हुई है । मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है । मृतक युवक झरिया में घूम- घूम कर मछली बेचा करता था ।
वह शराब का आदी था । परिजनों के अनुसार वह दिन रात शराब का सेवन करता था और घर भी कम आता था। परिजनों के अनुसार सपन ने शराब के नशे में ऐसा कदम उठाया होगा । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही झरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।