सिंदरी । ए सी सी सिन्दरी अपना धाम मन्दिर में शनि देव एवं नवग्रह देवता का मूर्ति पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर स्थापित किया गया, आचार्य श्री चंद्रभूषण महाराज जी के द्वारा एवं पंडित श्री अमृत जी महाराज जी, असोक तिवारी जी, लक्ष्मीकांत मिश्रा जी, एवं मुख्य यजमान मुकेश पांडेय जी के द्वारा बहुत ही धूम धाम से भगवान का पूजा अर्चना किया गया, मौके पर फैक्ट्री प्रबन्धक श्री अतुल दत्ता जी, जयराम सिंह यादव जी, अजय पांडेय जी, बद्री विसाल गुप्ता जी, रवि निवास जी, मोहित मिश्रा, आदि शैकड़ो भक्तगण उपस्थित हुए।