रामावतार स्वर्णकार

- कठिन बुनियादी प्रशिक्षण के पश्चात 370 सीमा प्रहरी देश सेवा को समर्पित 

हजारीबाग/ मेरु । प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, मेरू हजारीबाग के ‘रानी झांसी परेड ग्राउण्ड‘ में दिन शनिवार को बैच संख्या 156 व 157 के 370 नवआरक्षक जो भारत के विभिन्न प्रांत जैसे असम, केरला, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर एवं पुदुचेरी से है, 44 सप्ताह के कठिन परिश्रम, लगन एवं कड़ी साधना के साथ बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण कर दीक्षांत परेड मे शामिल हुए। इन नवआरक्षकों के दीक्षांत समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार उपस्थित हुईं और परेड की सलामी ली व परेड का निरीक्षण किया।

पी0एस0 बैंस, महानिरीक्षक, एस0टी0सी0 एवं टी0सी0एस0 द्वारा उनकी अगुवाई की गई। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अलावा हजारीबाग परिक्षेत्र एवं आस पास के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गणमान्य महानुभाव भी उपस्थित रहें। दीक्षांत परेड में शामिल 370 नव आरक्षकों ने संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता, अखंडता व संप्रभुता बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करने की शपथ ली तथा शानदार ड्रिल और मार्च पास्ट कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने ओवरआल बेस्ट परफॉरमेंस समेत विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवआरक्षकों को पुरूस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। ज्ञात हो कि सहायक प्रशिक्षण केन्द्र मेरू, हजारीबाग में कुल 1486 नव आरक्षको का बुनियादी प्रशिक्षण अप्रैल 2021 से प्रदान किया जा रहा है। बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात बैच संख्या 150 व 151 केे 375 नवआरक्षकों की दीक्षांत परेड दिनांक 05 मार्च 2022, बैच संख्या 152 व 153 के 368 नवआरक्षकों की दीक्षांत परेड दिनांक 25 मार्च 2022 एवं 154 व 155 के 371 नवआरक्षकों की दीक्षांत परेड दिनांक 08 अप्रैल 2022 संपन्न हुई थी।

बतौर मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार ने अपने अभिभाषण में दीक्षांत परेड में शामिल सभी नवआरक्षकों को बधाई दी। साथ ही उन्होने इन नवआरक्षकों के माता-पिता एवं परिजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि आप धन्य है आपने अपने सपूतों को, सीमा सुरक्षा बल में भेजकर देश-सेवा के कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर उन्होने महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह की वीरता और बलिदान का संक्षिप्त विवरण देते हुए भारत सरकार द्वारा अज़ादी अमृत महोत्सव के अर्न्तगत उनके पैतृक गांव जगदीशपुर, आरा में मनाये जा रहे विजयोत्सव का भी जिक्र किया।

अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार का जन्म झारखण्ड राज्य के दुमका जिला स्थित गाव अजमेरी में, एक कृषक परिवार में वर्ष 1970 में हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा दुमका में ही ग्रामीण परिवेश में हुई, तत्पश्चात इन्होने रांची विश्वविद्यालय में इतिहास विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। वर्ष 1998 मे कोडरमा विधानसभा सीट के उपचुनाव में अपनी विजय उपरांत लगातार कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2000, 2005 एवं 2009 में जीत दर्ज कर उन्होने राज्य सरकार में कोडरमा क्षेत्र का प्रतिनिधित्तव चार बार लगातार किया है। वर्ष 2013 में वह झारखण्ड राज्य सरकार में जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास मंत्री भी रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *