अजय कुमार जीतू
कतरास । पीड़ित परिवार के अनुसार समाज को प्रदूषित होने से बचाने के लिये प्रदूषण विभाग ,मुख्यमंत्री, उपायुक्त, एस एस पी, एस डी एम,व अन्य अधिकारियों को लिखना लखन भुइँया को महंगा पड़ा। अवैध धंधेबाजो ने घर मे घुसकर लखन के पुत्र सुभाष कुमार ऋषि पर जानलेवा हमला कर अधमरा कर दिया जो धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाइजरत है। घायल के पिता लखन भुइँया ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत जोगता पुलिस से की है।पुलिस ने घायल का बयान लिया है।लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है।
लखन ने कहा कि मेरे कजरी बागान, श्याम बाजार स्थित आवास पर हर्वे हथियार से लैस होकर सोमनाथ गुप्ता, रोहित कुमार गुप्ता, व अन्य 8/10 लोगो ने मेरे पुत्र पर जानलेवा हमला करते हुये कहा कि लिखा पढ़ी बंद करवा देंगे।क्षेत्र में नमक फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित धुंवा से निजात दिलाने के लिये लखन ने 26 मार्च और 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री व उपायुक्त, एस एस पी,प्रदूषण विभाग को लिखित शिकायत की थी।जिससे लोग नाराज थे।सूत्रों ने बताया कि कंपनी के जमीन पर कब्जा करके प्रदूषण फैलाकर जनजीवन प्रभावित किया जा रहा है।
जिससे लोगो का जीना मुश्किल हो गया है। घटना की लिखित शिकायत जोगता थाना को दे दी है।फिलहाल लखन भुइँया के पुत्र सुभाष कुमार ऋषि का इलाइज एसएनएमएमएच में चल रहा है। घटना से अखिल भारतीय भुइँया कल्याण समिति ने कार्यवायी नही होने पर आंदोलन करने की बात कही है।।