धनबाद । जिला प्रशासन ने एसएनएमएमसीएच में मरीजों को हो रही असुविधाओं तथा विभिन्न वार्ड में व्याप्त कमियों की शिकायत मिलने के बाद शनिवार को प्रभारी एडीएम के नेतृत्व में जांच टीम पहुंची। जो अस्पताल के विभिन्न वार्डों का दौरा किया। जहां उन्होंने कमियों और त्रुटियों को गंभीरतापूर्वक निरीक्षण किया है। प्रभारी एडीएम नंदकिशोर गुप्ता द्वारा निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण कुमार बर्णवाल भी मौजूद रहे। एडीएम ने ऑर्थो, गायनी वार्ड समेत अस्पताल परिसर के भीतरी भाग में कॉरिडोर तथा अन्य स्थानों पर पहुंचकर वहां बिजली गंदे गीत तथा अन्य जरूरी संसाधनों को देखा।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कि इस भीषण गर्मी में कई वार्ड में पंखे नहीं चल रहे थे। जिससे निजात पाने के लिए मरीज अपने खुद के पंखे लाकर इस्तेमाल कर रहे थे। वही मरीज व परिजनों के लिए ठंडे पेयजल की मशीन होने के बावजूद शीतल पेय जल उपलब्ध नहीं हो रही थी। पूछे जाने पर कई मशीनों का सही ढंग से काम न करना बताया गया।
इस संबंध में अधीक्षक डॉ अरुण कुमार वर्णवाल ने बताया कि प्रशासन ने सकारात्मक पहल करते हुए अस्पताल का निरीक्षण किया है, जो एक सराहनीय कदम है।
वही अस्पताल के वार्डों में कुछ कमियां पाई गई है, जिन्हें दूर कर लिया जाएगा। साथ ही कमियों व त्रुटियों के लिए जिम्मेवार कर्मियों के खिलाफ जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अधीक्षक ने यह भी कहा कि अस्पताल में गंदगी तो होगी, क्योंकि जहां मरीज और परिजन रहेंगे, वहां गंदगी तो होगी ही। परंतु सफाई कर्मी उसे तुरंत साफ कर देते हैं। क्योंकि जहां लोग रहेंगे वहां गंदगी तो होगी। जरूरत इस बात की है कि उसे तुरंत साफ कर दिया जाय।
वही अधीक्षक ने एक सवाल के जवाब में बताया कि अस्पताल में कुछ कमियां और समस्याएं हैं, जिन्हें जिला प्रशासन के समक्ष रखा गया है। उन कमियों पर ठोस निर्णय भी लिया जा चुका है। परंतु न जाने किस कारण कमियों को दूर नहीं किया जा सका, क्योंकि उपायुक्त के नेतृत्व में अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया था कि अस्पताल में आने जाने के लिए सिर्फ एक एग्जिट प्वाइंट गेट रहेंगे, बाकी प्रवेश निकास द्वार को बंद कर दिया जाएगा। ऐसा होने से अवांछित तत्वों का वार्ड तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।
परंतु क्या वजह रही कि योजना को लागू नहीं किया जा सका। मरीजों के लिए गर्मी के मौसम में ठंडे पानी की व्यवस्था पर उन्होंने बताया कि मशीन खराब है। विभाग से संपर्क कर मरम्मत की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
निरीक्षण के बाद प्रभारी एडीएम नंदकिशोर गुप्ता ने बताया है कि अस्पताल में कुछ कमियां पाई गई है, जिससे अधीक्षक को अवगत कराया गया है। जल्द ही इन कमियों को दूर करने की कोशिश होगी और मरीजों को जल्द से जल्द सुविधा मिल सके इसके व्यवस्था की जाएगी। इस भीषण गर्मी में वार्ड रूम में पंखों की खराबी पर भी चिंता जताया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।