झरिया । आज होली के उत्सव में मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट झरिया द्वारा अग्रवाल धर्मशाला (नया भवन) झरिया में होली उत्सव समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल सचिव संजय झुनझुनवाला,बिनोद अग्रवाल जी ने दीप प्रज्वलित कर वा अग्रेशन जी महाराज पर पुष्प समर्पित कर के की।
होलिकोत्सव बुधवार दिनांक 16/03/2022 को संध्या 5:30 बजे से श्री अग्रवाल धर्मशाला नया भवन में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कोलकाता से पधारे गायक आयुष्मान एवं उनके साथीगण थे।
जो अपने बीच होली के धमाल, मारवाड़ी लोक गीत, ढप, पनिहारी, घूमर व मोरया का आनंद देंगे।
वहीं मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश अग्रवाल जी ने कहां की ये सिर्फ पर्व नहीं बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है।
समाज के सभी पुरुष, महिलाओं व युवाओं ने इस अपने समाज के होलिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर होली के आनंद में सरोवर हो गए।
मौके पर शिव कुमार अग्रवाल,गणेश अग्रवाल,रमेश अग्रवाल,जगदीश तुलस्यान,गोपी किशन मंत्री,गोविंद शर्मा,नरेश अग्रवाल,दिनेश शर्मा,विनोद शर्मा,रमेश बंसल,दीपक अग्रवाल,अमित बाजोरिया,अमित अग्रवाल,राजेश अग्रवाल आदि समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
