रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग /इचाक । प्रखंड के करियातपुर स्थित एसडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्व. तालेश्वर मेहता की चौथी पुण्य तिथि मंगलवार को विद्यालय परिसर में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्व.मेहता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्र मेहता ने कहा कि तालेश्वर महतो समाज सेवा के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा पर काफी जोर देते थे। सीसीएल में नौकरी करते हुए अपनी जीवन की गाढ़ी कमाई से वर्ष 2002 में करियतपुर में एसडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की स्थापना जहाँ आज तक इस क्षेत्र के हजारों गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है।
समाज में उनका योगदान अतुलनीय है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि करियातपुर के पूर्व मुखिया सुनिल कुमार मेहता, स्व. मेहता के पुत्र राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जेपी मेहता, सीआरपी हृदयांशू कुमार ने भी सम्बोधित किया। प्रो. सुबोध कुमार दास ने मार्मिक गीत गाकर श्रध्दांजली दी। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार, सीआरपी संतोष प्रसाद, रीना देवी, पुष्पा देवी, पार्वती देवी, अंजली कुमारी, मुस्कान कुमारी, अप्पू कुमार, जसवंंत कुमार, जयन्त कुमार, किरण दवी, रेशमी देवी रविना कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे!