भगतडीह । धनबाद के झरिया से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है जहां एक घायल वृद्ध को परिजन परिजनों ने खेले से अस्पताल पहुंचाया । झरिया थाना क्षेत्र के दुखहरणी मंदिर के समीप धनबाद झरिया मुख्य मार्ग पर अज्ञात बाइक के चपेट में आने से एक वृद्ध महिला बुरी तरह से घायल हो गई। वही बाइक सवार घटना के बाद अपनी बाइक उठा कर वहाँ से फ़ौरन रफूचक्कर हो गया। जिसके बाद किसी ने घटना की सूचना वृद्ध महिला के परिजनों को दिया।
परिजन तुरंत घटनास्थल पहुंचे, लेकिन किसी प्रकार का कोई साधन जब नही मिला तो चोटिल वृद्ध महिला को ठेले पर लाद कर किसी प्रकार झरिया के एक निजी अस्पताल पहुंचे और उसे भर्ती कराया। इस दौरान राहगीरों की नजर भी चोटिल वृद्ध महिला पर पड़ी लेकिन किसी ने इंसानियत दिखाना ज़रूरी नहीं समझा ।
