निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । आज दुमका सांसद सुनील सोरेन अपने नियमित जामताड़ा दौरे पर पहुँचे। इस क्रम में वे सदर अस्पताल गए जहाँ उन्होंने जामताड़ा में हुए सड़क दुर्घटना के घायलों का हाल चाल जाना जिसके बाद मृत के परिजनों से भी मिले। अस्पताल दौरे के क्रम में सुनील सोरेन को सदर अस्पताल में अनेक अनिमियता की शिकायत मरीजों द्वारा मिली। श्री सोरेन ने सिविल सर्जन जामताड़ा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि अगके 24 घण्टे में सभी शिकायतें दूर होनी चाहिए।सिविल सर्जन ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू करने का आश्वासन भी दिया।
इसके बाद सांसद श्री सोरेन ने वीर कुंवर सिंह जी की प्रतिमा पर उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में माल्यार्पण किया। तत्पश्चात प्रह्लाद दास एवं जीतू सिंह के अवास जाकर पर दोनों के पिता के निधन होने पर शोक सम्वेदना व्यक्त की। इस मौके पर मुन्ना सिंह, सुमित शरण, चंडी चरण दे, मोहन शर्मा, कमलेश मण्डल, राजेश यादव, मोहित सिंह, दुबराज मण्डल, मनीष नारनोलिया,जीत दुबे, पिंटू गुप्ता, अंगभूति झा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
