ईसीएल मुगमा क्षेत्र की राजा कोलियरी का मामला, नहीं रुक रही कोयले की चोरी

धनबाद । ईसीएल के मुगमा क्षेत्र अंतर्गत राजा कोलियरी की ओपन कास्ट खदान में शनिवार, 23 अप्रैल की अहले सुबह सीआईएसएफ ने छापेमारी कर करीब 500 बोरियों में भरा अवैध कच्चा कोयला जब्त किया. गुप्‍त सूचना पर पहुंचे सीआईएसएफ जवानों को दूर से ही देख कोयला चोर भागने में सफल रहे. खदान से कोयला निकालकर 500 बोरियों में खदान के ऊपर मुहाने पर रखा हुआ था. वहां से इसे पास के भट्ठों में ले जाने की तैयारी थी ।

तभी सीआईएसएफ की टीम ने जब्‍त कर लिया और ट्रैक्टर पर लादकर ईसीएल की कोयला साइडिंग ले गए. उल्‍लेखनीय है कि‍ राजा कोलियरी की ओपन कास्ट खदान में लगातार सीआईएसफ द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसके बावजूद कोयले की तस्‍करी जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *