सिंदरी । डिनोबली स्कूल सिंदरी के छात्र अस्मित अकाश के रहस्यपूर्ण मौत के एक माह होने के बाद भी जांच रिपोर्ट नही आने से सिंदरी की जनता में रोष व्याप्त है। आज सिंदरी की नागरिकों और समाजसेवियों की ओर से न्याय के लिए संघर्ष करने का शंखनाद किया गया है। “अस्मित न्याय मंच सिंदरी” का गठन किया गया। “अस्मित न्याय मंच” के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिनांक 23 मार्च 2022 बुधवार को डीनोबली स्कूल सिंदरी के वर्ग १० ए का छात्र अस्मित अकाश अपने निर्धारित समय पर स्कूल गया था
स्कूल से उसके पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन को फोन से सूचना दी गई कि उसका बेटा का तबीयत खराब है उसके उपरांत पिता द्वारा अपने दोस्तों एवं स्कूल के शिक्षक के साथ अचेत अवस्था में डॉक्टर सी जी साहा के क्लीनिक में ले जाया गया, जहां से एसएनएमसीएच धनबाद रेफर किया गया और वहां के डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया उसके उपरांत दो बार पोस्टमार्टम किया गया। घटने के संबंध में स्कूल से पता चला कि बच्चों के बीच मारपीट की घटना घटी है सीसीटीवी फुटेज में बच्चों के बीच मारपीट और एक शिक्षक का प्रवेश दिख रहा है उसके बाद का फुटेज को गायब किया गया है ।
अतः जांच का विषय है कि जब घटना हुई तो सीसीटीवी फुटेज को क्यों छेड़छाड़ की गई ? घटना घटने के बाद क्लासरूम और सीसीटीवी फुटेज को क्यों नहीं सील किया गया? घटने के 1 माह बाद भी अभी तक घटने का खुलासा क्यों नहीं हुआ? मंच घटने का फोरस्सिक जांच की मांग करता है। सिंदरी के शांतिप्रिय नागरिकों में इस संबंध में गहरा आक्रोश व्याप्त है। हम सभी अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं और वहां पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार कौन है ? यहां तक कि बच्चों का मौत हो जाती है और शिक्षक,
प्राचार्य का घटने पर मौन धारण करना और सीसीटीवी फुटेज का गायब होना निश्चित तौर पर शिक्षक एवं प्राचार्य पर संदेह जाता है। सिंदरी के समाजसेवियों एवं नागरिकों ने न्याय दिलाने के लिए ‘अस्मित न्याय मंच’ का गठन किया है, यह मंच न्याय के लिए सिंदरी की जनता को संघर्ष के लिए गोलबंद करेगी। इसलिए यह मंच अविलंब जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करता है। अन्यथा ‘अस्मित न्याय मंच सिंदरी’ चरणबद्ध आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगी।
संवाददाता सम्मेलन में मंच के संयोजक विकास कुमार ठाकुर, मंच के सहयोगी सुरेश प्रसाद, कृष्णा प्रसाद महतो, गौतम प्रसाद, दिवंगत अस्मित के पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन, सूर्य कुमार सिंह, स्वामीनाथ पांडे, अनिल शर्मा, दीपक बनर्जी, उमेश प्रसाद, सुभाष मंडल, वसुमति स्वैन, मौजूद थे।