झरिया । जिले में तेज रफ्तार हाईवा का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र में शनिवार की अहले सुबह लगभग 6 बजे एमओसीपी के समीप एक तेज रफ्तार हाईवा का कहर देखने को मिला । जहां कोयला लोड हाईववा संख्या OR 23 C – 8191 के चपेट में आकर बाइक संख्या JH 10 BY – 6352 पर सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।
स्थानीय लोगों के अनुसार हाईवा तेज रफ्तार से जा रहे थी और हाईवा ने बाइक सवार युवक को ऐसे रौंदा की युवक का सर और हेलमेट बुरी तरह कुचल गया ।जिस कारण घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया । वही लोगों को भीड़ जमा होता देख हाईवा चालक हाईवा छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दूरभाष के जरिए घटना की जानकारी तीसरा पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलते ही तीसरा पुलिस भी आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर शव और हाईवा को कब्जे में ले लिया । साथ ही मामले की जांच में जुट गई है । खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है ।