निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । मिहिजाम थाना अंतर्गत बरवाडंगाल गांव के समीप एक झाड़ी में 58 वर्षीय जोया सिंह नामक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। किसी अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर झाड़ी में फेंक दिवा। जानकारी के अनुसार बीते शाम मंगलवार को मिहिजाम सब्जी बाजार हटिया से सब्जी बेचकर अपने घर बरवाडंगाल साइकिल से जा रहे थे। लेकिन जोया सिंह घर नही पहुँचे। घर वालों ने खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चल पाया की जोय सिंह कहाँ गया। आज सुबह किसी ने झाड़ी में एक लाश को देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर मिहिजाम थाना के पुलिस पहुँची। वहीं लाश की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गई।

लाश की पहचान ग्रामीण और परिवार ने जोया सिंह नाम से किया। परिवार के लोगों को सूचना मिली परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक जोया सिंह की पुत्री संध्या कुमारी बताती है कि पिता बीते दिन मंगलवार को मिहिजाम हटिया बाजार में सब्जी बिक्री करने गए थे। लेकिन शाम तक घर नही पहुँचे। काफी खोजबीन किया गया लेकिन नही मिले। सुबह पता चला कि गाँव के ही झाड़ी में मृत पड़ा हुआ है। वहीं इसका सन्देह गांव के ही कुछ लोगों पर लगाई है। सांध्य बताती है कि दीवाली के पूर्व गांव के ही किसी के बागान में बकड़ी घुस गई थी जिसके बाद पिताजी के साथ बहुत बुरा हरकत किया गया था। साथ ही उनलोगों ने कहा था किसी दिन जान मारकर फेंक देंगे और वही हुआ है।

वहीं मौके पर मौजूद मिहिजाम थाना प्रभारी प्रणय सत्यम ने बताया की सुबह एक शव मिलने की सूचना मिली जिसके बाद हमलोगों ने घटना स्थल पर पहुंचे हैं। जहाँ जोया सिंह की लाश को बरामद किया गया। शव को देखकर लगता है कोई अज्ञात अपराधी धारदार हथियार से हत्या किया है।
परिवार के लोगों ने गाँव की कुछ लोगों पर हत्या की आसंका जताई है। जाँच पड़ताल कर जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *