रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग । दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी के दौरान बीती रात आरएम प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय चंदा में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने सुनसान का फायदा उठाते हुए विद्यालय की चहारदीवारी को फांदकर तथा कम्प्यूटर लैब (आईसीटी लैब) का दरवाजा तोड़कर लैब में प्रवेश किया और आईसीटी लैब में रखे 11 कंप्यूटर सेट, एक प्रिंटर, एक प्रोजेक्टर, एक वेब कैमरा, 6 बैटरी, एक सीपीयू, एक 5 केवीए का एक स्टेबलाइजर, दस माउस समेत कई सामान ले उड़े, वहीं जाते समय विद्यालय का मेन गेट का दरवाजा तोड़कर तथा वहां एक सीपीयू को फंसाकर भाग खड़े हुए। उक्त विद्यालय इचाक थाना से महज 4 किमी की दूरी पर स्थित है। इस सम्बंध में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रौनक नाज़ ने इचाक थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। और घटना की जानकारी शिक्षा विभाग को भी दे दिया है। बताते चलें कि विद्यालय और छठ पूजा को लेकर 23 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक विद्यालय बंद था। एक नवंबर को विद्यालय खुलने पर शिक्षकों ने विद्यालय का गेट टूटा हुआ पाया। अंदर जाने पर कंप्यूटर लैब का दरवाजा टूटा हुआ और लैब से कंप्यूटर सेट समेत सभी सामान गायब मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि छुट्टी के दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र में चोरों की बढ़ती सक्रियता ने आम लोगों के नाक में दम कर रखा है, वहीं इचाक पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस सम्बंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि घटनासे संबंधित आवेदन मिला है। एक टीम गठित कर जल्द चोरों को दबोचा जायेगा और चोरी गए सामानों की रिकवरी होगी। विद्यालय इतने दिनों तक बंद रहा। इसकी सुचना नही मिली। जानकारी होने पर विशेष निगरानी रखी जाती।
