रामावतार स्वर्णकार
इचाक । सूर्य उपासना और लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। व्रती रविवार की शाम और सोमवर की सुबह अपने प्रियजनों के साथ प्रखंड के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर तालाब, मोदी पोखर, बाबू पोखर, करियातपुर छठ तालाब, नंदा पोखर, राजदहा डैम, मोकतमा नदी, फुरुक्का नदी, लोटवा डैम, आरा नदी, शिव शक्ति गंगा धाम सेवाने नदी समेत विभिन्न जलाशयों, नदियों व तालाबों में गए। जहां व्रती जलशय में घुटनों तक पानी में घंटों खड़े होकर भगवान भास्कर की आराधना की तथा अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार तथा प्रियजनों के सुख समृद्धि और स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना की।
इस दौरान प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर काफ़ी भीड़ देखी गई। कई समाजसेवी श्रद्धालु व्रतियो को फल पुष्प, दूध व पूजन सामग्री बांटते नजर आए। भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, कांग्रेस प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद समेत कई जन प्रतिनिधियों ने लोगों को छठ पूजा की बधाई दी।
