अजय कुमार जीतू
कतरास । शुक्रवार को बाघमारा प्रखंड के नगरीकला दक्षिणी पंचायत से तेतुलमारी निवासी मुखिया प्रत्याशी उपेंद्र प्रजापति ने नामांकन किया। इस दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा हर समय जनता के विकास के लिए काम करूंगा,जहां भी कोई समस्या होगा उसे अपने स्तर से हल निकालने का प्रयास करूंगा।वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन या दिव्यांग जनों को पेंशन संबंधित समस्या होने पर निस्वार्थ भाव से सहयोग करूंगा।क्षेत्र के पानी की घोर समस्या को पहले खत्म करूगा ।मौके पर चंदन महतो, डo महेंद्र प्रजापति,युवा नेता कन्हैया निषाद, हरिशंकर कुमार, वी के मिश्रा, अन्य सहित समर्थक मौजूद थे।