निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । आज दुर्गा पूजा के सप्तमी दिन बेना ग्राउंड मे आजसू पार्टी की ओर से दसाय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जामताड़ा जिला के लगभग 12 टीम ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में जितने भी टीम ने भाग लिया था सभी ने एक से एक बढ़कर अपनी प्रस्तुति दिखा कर पूरे ग्राउंड में मौजूद हजारों की संख्या में दर्शकों का अपनी संस्कृति की पहचान छोड़ने का काम किया ।यह दशाय नृत्य दुर्गा पूजा के मौके पर आदिवासी समाज अपने नृत्य के माध्यम से दुर्गा पूजा के पंडालों में अपने नृत्य का प्रसूति कर, मां दुर्गा का आराधना करने का काम करता है।
इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव और संथाल परगना के प्रभारी तरुण गुप्ता ने विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि दशाय नृत्य आदिवासी सभ्यता और संस्कृति का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, इस नृत्य के माध्यम से आदिवासी समाज ने आपने नृत्यो के माध्यम से माँ के स्वरूपो का चित्रण करते हुऐ ,नृत्य और गीत के माध्यम से उनके आराधना करते है ! आज धीरे धीरे अपने भौतिक सुख सुबिधा के कारण,आदिवासी समाज धीरे धीरे अपने इस सभ्यता और संस्कृति को छोड़ने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हमारा बराबर ये धेय रहा है कि इस नृत्य का ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच। कर, फिर से इसे पुराने ढंग से इसके प्रति लोगो का समर्पण बढ़ाया जाए ।
आज उसी निम्मित आज सप्तमी के मौके पर इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। जिसमे आज उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुते प्रथम स्थान दुतीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए,लोगो से आग्रह कर रहा हु की अपनी जो सभ्यता और संसकीर्ति हे,उसे बचाकर रखना है। आज धर्म परिवर्तन के नाम पर आदिवासी समाज को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है ,जब तक आदिवासी समाज अपनी भूमिका का निरवहन करते रहेगा, तब तक हम एक अच्छे समाज की कल्पना कर सकते हैं। क्योंकि यही एक समाज है जिसने अपने मूल्यों के साथ कभी भी समझौता नहीं किया और आज भी गांव में आदिवासी सभ्यता और संस्कृति के माध्यम से गांव में पंचायती और धार्मिक कामों का निपटारा मिलजुल के करते आ रहा है।
मौके पर निमाई सेन , पिंटू गुप्ता , तरुण मंडल , जितेंद्र मंडल , रमेश पंडित , हेमंत दे , अशोक सिंग , अर्जुन मंडल ,मुखिया बाबुजन मरांडी सितमुनि हांसदा,सन्तोरी हांसदा,माने बेसरा,सुनील सोरेन,बरज किशोर मरांडी उपस्थित थे।