बलियापुर । बलियापुर थाना क्षेत्र के फकीराडीह गांव के समीप प्रधानखंता, रखितपुर स्टेशन के बीच रेल लाइन से पुलिस ने 30 सितंबर को एक युवक की शव बरामद किया है. युवक के दोनों हाथ कटे हैं और सिर धड़ से अलग है. शव के स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष होगी. उसने ब्लू रंग की जींस पैंट व चेक शर्ट पहन रखा था. बलियापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.