झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा

झरिया । मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट झरिया द्वारा श्री अग्रेशन जयंती पखवाड़ा के अवसर पर एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे संजीव नेत्रालय बोकारो की डॉक्टर की टीम ने शिविर मै आए लोगों की जांच की।

शिविर का उद्घाटन मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश अग्रवाल मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट झरिया के संयुक्त सचिव संजय झुनझुनवाला वा बिनोद अग्रवाल जी ने विधिवत अग्रेशन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

शिविर में लगभग 120 लोगो की जांच की गई वा जांच उपरांत जिन लोगो को मोतियाबिंद की शिकायत थी उनका ऑपरेशन संजीव नेत्रालय द्वारा बहुत कम शुल्क में कराया जाएगा। साथ ही साथ शिविर मै लोगो को आई ड्रॉप भी दिया गया।

शिविर में संजीव नेत्रालय की ओर से डॉक्टर दीपिका खेड़िया, एडमिन मैनेजर कृष्णा खेड़िया, खोखन सरदार, रिया कुमारी, राखी बाउरी एवं अविक चक्रवर्ती ने शिविर में उपस्थित मरीजों की जांच की

मौके पर शिव कुमार अग्रवाल,गोपी किशन मंत्री,गणेश अग्रवाल,दिनेश शर्मा,आयुष जालान, संजय कथूरिया, सीमा अग्रवाल, निशा शर्मा, मीनू गोयल, किरण खरकिया,वंदना खंडेलवाल,सुमन अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, प्रिया खंडेलवाल, सुमन संघई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *