निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर नगर पंचायत जामताड़ा के द्वारा शहर को स्वच्छ सुशोभित सज्जित और हर एक सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में नप द्वारा किए जा रहे दुर्गापूजा की विशेष तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुछ ही दिन अंतराल में सभी वार्ड पार्षदों और संबंधित विभाग के नगरकर्मियों के साथ बैठक की जा रही है।
मॉनिटरिंग टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से शहर की साफ सफाई,स्ट्रीट लाइट ,पेयजल ,पूजा पंडाल देखभाल जैसे जनहित सुविधाओं पर कार्य किया जा रहा हैं।पिछले ही दिनों सभी वार्ड पार्षदों और पूजा समितियों के बीच शहर की साफ सफाई,ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव ,समुचित पेयजल जैसी सुविधाओं पर एक समीक्षात्मक बैठक की गई थी। इसी निमित कल फिर से सभी वार्ड पार्षदों और संबंधित नगर विभागीय कर्मियों के साथ एक कार्य आंकलन बैठक रखी गई, बैठक में यह पाया गया की दुर्गापूजा को लेकर नगर पंचायत की तरफ से चल रहे विषेश जनहित कार्य अभियान सफल तरीके से संचालित हो रहा हैं।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा की नगर पंचायत जामताड़ा के द्वारा दुर्गापूजा को लेकर जो विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं वह निश्चित रूप से सफल पूर्वक संचालित हो रहा हैं।उन्होंने कहा की पूजा के विशेष कर नवमी के दिन श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो कहीं कचड़ा नजर नहीं आए पूरा जामताड़ा साफ सुसज्जित नजर आए और सभी पूजा पंडालों में विशेषकर साफ सफाई व ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव हो इसके लिए नगर पंचायत के माध्यम से रात्रि सफाई अभियान चलाने के निर्णय लिया गया हैं।
जो अभियान अष्टमी की रात्रि चलेगी जो बनाए गए अलग अलग रूटो में गठित दलों के साथ चलेगी जिसमे संबंधित सभी वार्ड पार्षदों के साथ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ नगर पंचायत जामताड़ा के कर्मीगण,सफाई जमादार और सफाईकर्मी मौजूद रहेंगे।श्री मंडल जी ने कहा पूजा को लेकर यह जो साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा निश्चित रूप से शहरवासियों के साथ पूजा समितियों के सदस्यों का भी सहयोग मिले।नगर पंचायत जामताड़ा शहरवासियों से अपील करता हैं की तीन दिन अष्टमी नवमी और दशमी को जहां तहां कहां कचड़ा ना फेंके ,उसे सुनियोजित तरीके से अपने घरों में रखे , दशमी के दूसरे ही दिन सफाई मित्र आपको घरों से कचड़ो को उठा लिया जाएगा।मौके पर इस सभी वार्ड पार्षद, कर्मीगन,सफाई जमादार मौजूद रहे।