निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना से लोग आक्रोशित हैं वहीं चोरों की कारतूस ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है। बीते दिनों सदर प्रखंड परिसर में संगदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों के बारे में एस पी मनोज स्वर्गियारी को गुप्त सूचना मिली थी जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुवे एस पी जामताड़ा ने सदर थाना के पुलिस की टीम बनाकर प्रखंड परिसर भेजा गया। पुलिस को देखते ही वहाँ से दोनों युवक भागने लगे, जिसमें पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को पकड़ा था वहीं भागने में एक सफल हो गया था।
पूरे घटना क्रम के जाँच के बाद जामताड़ा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर एस डी पी ओ आनंद ज्योति मिंज ने मामले का खुलासा किया उन्होंने बताया कि प्रखंड परिसर में पकड़ाये गये युवक से पुलिस के द्वारा पूछताछ में युवक ने अपना नाम चंदन कुमार उर्फ सचिता कुमार बताया है जो बिहार के मुंगेर जिला थाना तारापुर का रहने वाला है और साथी का नाम भगत सिंह उर्फ पिंटा धनबाद जिले के चिरकुंडा ऑफिसर कलोनी का है। वर्तमान पता जमुई बिहार का है। इनलोगों ने जिले के विभिन्न स्थानों में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना को स्वीकार किया है। चोरी मोटरसाइकिल को जमुई में रखते थे वहीं इनके निशानदेही पर अजय कुमार यादव और देवराज सह को भी गिरफ्तार किया गया है।
चोरी किये मोटरसाइकिल को 10 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक में बेचे गये हैं। कुछ चोरी की गाड़ियों से बिहार जमुई में शराब की तश्करी में इस्तेमाल करते हैं। प्रेस कांफ्रेंस में मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अबदुल रहमान व अन्य मौजूद थे।