झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा
झरिया । भारतीय जनता पार्टी झरिया नगर के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा के तहत मेन रोड टैक्सी स्टैण्ड स्थित माँ मंगला चंडी मंदिर के प्रांगण एव छठ तालाब के सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता झरिया नगर अध्यक्ष अरुण साव ने किया। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी महानगर के द्वारा झरिया विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवारा 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर या कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जो आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा ।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य , स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण , प्रतिमा की सफाई, तलाव की सफाई के अलावे पूरे भारत में टीवी मरीजों के बीच में जाकर फल वितरण करना समेत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चला रही है जो कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक जारी रहेगा। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल, अरुण साव, सरवन राम, संजू वर्मा, बंटी साव, राज माली आदि लोग मौजूद थे ।