झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा
झरिया । शुक्रवार की सुबह भेड़ाकांटा बंगालीकोठी के ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्टिंग किया ठप, गांव का रास्ता बंद कर ओबी गिराने व पानी की मांग को लेकर काम किया ठप। आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने ग्रामीणों को टेंकर से पानी देने व रास्ता खुलवाने का दिया भरोसा।
ओबी गिरा कर गांव का रास्ता बंद करने और पानी नहीं मिलने पर ट्रांसपोर्टिंग रोकी गई : रंजीत दास,,,,
भेड़ाकांटा बंगाली कोठी के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह एटी देव् प्रभा आउटसोर्सिंग का ट्रांसपोर्टिंग कार्य रोक दिया ।ग्रामीण रंजीत दास ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा गांव के आने जाने वाले रास्ते पर ओबी गिरा कर रास्ते को बंद कर दिया गया है । वही पीने का पानी भी सही से नहीं दिया जा रहा है । जिस कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मजबूरन हमने एटी देव् प्रभा का ट्रांसपोर्टिंग कार्य रोका है ।