कुमार अजय
कतरास। दुर्गा पूजा को लेकर आज अंगारपथरा ओ पी परिसर में थाना प्रभारी कृष्णा कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। आयोजित बैठक की संचालन जोगिंदर रजक ने की,आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से एसआई जॉनसन कुजूर, अखिलेश प्रसाद, एरिक टोपो उपस्थित थे । इस अवसर शांति समिति के लोगों ने अपनी बात रखी और समस्याएं बताई।
जिसमें पार्किंग की समस्या, चौक चौराहे पर लाइटिंग की समस्या, वरीय अधिकारियों के फोन नंबर की उपलब्धता, नगर निगम के माध्यम से सफाई की समस्या, सुलभ शौचालय 24 घंटा खुली रहे , रात में पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाए सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। जिस पर प्रभारी महोदय ने आश्वस्त किया कि हर समस्या पर बारीकी से ध्यान देकर काम किया जाएगा।मौके पर, सच्चिदानंद सिंह हुलास यादव लाल मोहर सिह,दिनेश उपाध्याय, मंटू सिंह अजय सिंह भोलू यादव, धनंजय सिंह रिंकू अंसारी भोलू सिंह, अर्जुन सिंह मिथिलेश मांझी शंभू सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे।