झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा
झरिया । भौंरा गौर खूंटी निवासी छोटू अंसारी अपनी पत्नी के साथ झरिया बाजार करने आए थे । इस दौरान ATM से पैसे निकालने के क्रम में उनका सामना एटीएम चोर से हो गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम झरिया थाना क्षेत्र के बाटा मोड़ में गौरखूँटी निवासी एक दंपति एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे । दंपति ने आरोप लगाया कि ATM से पैसे कैसे निकालना है समझ में नहीं आने पर उन्होंने बाहर खड़े एक युवक से पूछा भैया ATM से पैसे कैसे निकलेंगे तो युवक ने एटीएम अपने हाथ में लिया और एटीएम एक्सचेंज करने लगा जैसे ही दंपति ने देखा और पूछा तो युवक ATM लेकर भागने लगा ।
युवक के पीछे दंपति भी भागे और देशबंधु सिनेमा हॉल के समीप स्थानीय रौनक केसरी व अन्य लोगों की मदद से एटीएम चोर को दबोच लिया । इसकी सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को पकड़कर थाने ले गई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पकड़े गए युवक के पर्स में लगभग 10 एटीएम, पैन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य कई सामान थे । वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।