झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा
झरिया । धनबाद जिला कांग्रेस के ओबीसी जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फैज अहमद रिजवी को इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन का धनबाद जिला युथ इंटक का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसको लेकर उनके चौथाईकुल्ली स्थित आवासीय कार्यालय मे सम्मान सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश यूथ इंटक उपाध्यक्ष जाहिर हुसैन समेत कई कोंग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम मे मौजूद लोगों ने फैज़ अहमद रिजवी को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सुभकामनाए दी । वही वहाँ मौजूद फ़ैज़ अहमद रिजवी के समर्थकों द्वारा जमकर आतिशबाजी भी की गई।
फैज अहमद रिजवी ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि उनखे जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरूंगा साथ ही गरीब शोषित मजदूरों की आवाज बन उनके परेशानियों को खत्म करने का काम करूंगा। वही आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से झरिया नगर अध्यक्ष राकेश पासवान, सद्दाक हुसैन ,साजिद खान , तौसीफ आलम, दीपक यादव समेत कई लोग मौजूद रहे ।
