झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा
झरिया । अलकडीहा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने और उसका वीडियो वायरल करने के आरोप में अलकडीहा ओपी पुलिस बासदेव कॉलोनी से संजय भुइया नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पीड़िता के पिता के आवेदन के आधार पर संजय को जेल भेज दिया गया है।
मामले को लेकर अलकडीहा ओपी पहुचे जोरापोखर इंस्पेक्टर संजीव तिवारी ने कहा कि बासदेव कॉलोनी की घटना है। पीड़िता के पिता द्वारा आवेदन देकर शिकायत किया गया था कि मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया और साथ में उसका वीडियो भी वायरल कर दिया गया।
मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई और बासदेव कॉलोनी से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ करने के उपरांत उसे जेल भेजा गया है। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। कहीं इसमें और लोग भी तो शामिल नहीं है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।
