झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा
झरिया । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे देश में जगह जगह कई तरह कार्यक्रम किए जा रहे है। 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम को भाजपा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के तहत मना रही है। भाजपा द्वारा विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर , पौधरोपण , स्वास्थ्य जांच शिविर समेत कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। झरिया के सब्जी मंडी स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल मे भारतीय जनता पार्टी के नेताओ द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम द्वारा जांच कराने आए लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। भाजपा झरिया नगर अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि धनबाद नगर ओबीसी के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन झरिया प्रखंड मे कराया जा रहा है जिसका उद्देश्य देश के हर नागरिक को अंतिम पायदान तक लाभ मिले।
