धनबाद । रविवार सुबह केंदुआडीह थाना क्षेत्र के दो विभिन्न स्थानों से शव मिलने से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। पहला शव केंदुआडीह थानां क्षेत्र के पावर हाउस के समीप एक नाले में युवक का शव मिला। वही मृतक युवक की पहचान बिक्की चौहान के रूप में की गई जो धनसार थाना क्षेत्र के रहने वाला बताया जा रहा है । खबर की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की तफ्तीश में जूट गई। वही दूसरे युवक का शव कुसुंडा हाल्ट के रेलवे ट्रैक पर मिला है। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई है।
मृतक का नाम राजू गोप बताया जा रहा है जो की गोधर 15 नंबर का रहने वाला बताया जा रहा। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है।
