झरिया ब्यूरो : सन्नी शर्मा
झरिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में जगह जगह कई कार्यक्रम किए जा रहे है । 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम को भाजपा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के तहत मना रही है। झरिया कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर का उद्घाटन श्रीमती सिंह ने फीता काटकर किया।
इस दौरान काफी संख्या मे युवाओं ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया। वही आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष उमेश यादव, महामंत्री श्रवण राय, शैलेश सिंह चंद्रवंशी, सुमन अग्रवाल, अरुण साव, दिलीप भारती, अरिंदम बनर्जी, अखिलेश सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
