अजय कुमार जीतू
कतरास । बाघमारा अनुमंडल के बरोरा थाना अंतर्गत खोदोवेली स्थित ऑक्सफर्ड पब्लिक स्कूल के छत पे सूरज चौहान(30) नामक युवक की 11 हजार हाइटेंसन तार की चपेट में आने से मौत हो गई । युवक का स्कूल के बगल में ही आवास है । स्कूल प्रबंधन जब किसी कार्य से छत के ऊपर गए तो युवक को मृत देखा और पुलिस व ग्रामीणों को तुरंत इसकी सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों का अनुमान है कि शायद किसी कारण वश युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आया होगा और उसकी मौत हो गई ।